केटी न्यूज़, ऑनलाइन डेस्क : खगड़िया के गोगरी प्रखंड के मध्य विद्यालय रामपुर बूथ नंबर 91 पर उस समय अफ़रातफ़री मच गई जब मतदान के बाद एक मतदाता की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय इंद्रदेव तांती मतदान करने पहुंचे कतार में खड़ा रहकर मतदान किया। मतदान कर जैसे ही वो बाहर निकले वैसे वे चक्कर खाकर गिर गए और उनकी मौत हो गई। लोग उन्हें उठाकर अनुमंडल अस्पताल गोगरी ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वही दूसरी ओर गोगरी प्रखंड के सहरौन में लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। बता दें कि सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए लोगों की भीड़ मतदान केंद्र पर पहुंच गई जिससे केंद्र पर अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना पर एसडीओ बीडीओ व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशितों को शांत कराया।