इस बार काराकाट लोस चुनाव में 26,731 नए मतदाता चुनेंगे अपना प्रतिनिधि, मतदाता 1960 बूथों पर देंगे अपना मत

जिला मुख्यालय में काराकाट संसदीय क्षेत्र का नामांकन कार्य अगले माह सात मई से प्रारंभ होगा, जो 14 मई तक चलेगा। जिला प्रशासन नामांकन व चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की तैयारी को अंतिम रूप देने में दिन-रात जुटा है। काराकाट लोकसभा क्षेत्र के 1960 बूथ पर 1869488 मतदाता मतदान कर अपना सांसद चुनेंगे।

इस बार काराकाट लोस चुनाव में 26,731 नए मतदाता चुनेंगे अपना प्रतिनिधि,  मतदाता 1960 बूथों पर देंगे अपना मत
केटी न्यूज़/ रोहतास ।
एक जून को लोकसभा के अंतिम चरण का चुनाव होगा। जिला मुख्यालय में काराकाट संसदीय क्षेत्र का नामांकन कार्य अगले माह सात मई से प्रारंभ होगा, जो 14 मई तक चलेगा। जिला प्रशासन नामांकन व चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की तैयारी को अंतिम रूप देने में दिन-रात जुटा है। काराकाट लोकसभा क्षेत्र के 1960 बूथ पर 1869488 मतदाता मतदान कर अपना सांसद चुनेंगे। 
इस लोकसभा क्षेत्र में रोहतास जिला के काराकाट, नोखा व डेहरी तथा औरंगाबाद के गोह, ओबरा व नवीनगर विधानसभा को शामिल किया गया है। इस संसदीय क्षेत्र में 6709 सर्विस तथा 26731 नए वोटर (18-19 वर्ष) हैं। जबकि 85 वर्ष से ऊपर के 26211 व दिव्यांग वोटरों की संख्या भी 21979 है।
फ़िलहाल 972969 पुरूष व 896448 महिला वोटर अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे। हालांकि रोहतास जिले में 22.54 लाख से अधिक मतदाता हैं, जो तीन लोकसभा क्षेत्र में बंटे हैं। सासाराम लोकसभा में 1009022, काराकाट लोकसभा में 936521 जबकि बक्सर लोकसभा क्षेत्र में जिले के 308885 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।