बक्सर सहित विभिन्न स्टेशन व ट्रेनों में चला टिकट जांच अभियान 9,551 पकड़ाए वसुला गया 46,55,733 रुपए

बक्सर सहित विभिन्न स्टेशन व ट्रेनों में चला टिकट जांच अभियान 9,551 पकड़ाए वसुला गया 46,55,733 रुपए

केटी न्यूज/पटना

 पटना-बक्सर जंक्शन सहित बिहार के कई जिलों के रेलवे स्टेशनों पर मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया। जिसमें दानापुर मंडल के झाझा, किऊल, बख्तियारपुर, दानापुर, बक्सर और पटना जंक्शन स्टेशन पर लगातार 16 घंटे में 9,551 बिना टिकट के यात्रा कर रहे लोगों को पकड़ा गया। यह अभियान में दानापुर, बक्सर और पटना जंक्शन स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग दस्ते की तैनाती प्लेटफार्मों और स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों के लिए की गयी। इस दौरान विशेषकर एसी कोचों में ध्यान दिया गया था।

टिकट चेकिंग के दौरान कुल 9,551 लोग पकड़े गए। इनसे जुर्माने के राशि के रूप मे 46,55,733 रुपए वसूल किए गए। इस टिकट चेकिंग अभियान के परिणाम स्वरूप स्टेशन के टिकट काउंटरों पर भारी भीड़ देखी गयी। इस अभियान में वाणिज्य के अधिकारी और कर्मी के साथ आरपीएफ के जवान शामिल थे।