चोरी के जेवरात,मोबाइल, नगदी बरामद पांच चोर गिरफ्तार
मुगलसराय कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता
केटी न्यूज/नगर(चंदौली)
पुलिस अधीक्षक चंदौली अनिल कुमार द्वारा चोरी करने वाले गिरोहों पर अंकुश लगाए जाने वह नकबजनों के गिरोह की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के निर्देशन क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय के नेतृत्व में मुगलसराय कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर पांच चोरों को गिरफ्तार किया
गया पकड़े गए चोरो में रहमान,राजेश,विवेक,रनवीर श्रेयाशं बताए जाते हैं।जिनमें से चार नाबालिक हैं जिनके पास से चोरी के सोने के आठ चैन,दो मंगलसूत्र,तीन अंगूठी, एक लॉकेट,एक जोड़ी कान का झुमका,एक जोड़ी कान का झाला,चार कील,आठ जोड़ी चांदी की पायल,आठ जोड़ी बिछिया,छ चांदी की अंगूठी,एक फूल करधनी एक, एक मोबाइल वह ₹5300 नगद बरामद हुए।पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम सभी लोग आपस में मिलकर बन्द मकानो में पीछे से घुसकर ताला तोड़कर चोरी करते हैं
तथा मिलने वाले पैसों और सामानों को आपस में बाटकर जुआ खेलने के साथ नशा करते हैं।जिनपर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।पुलिस ने चोरों को मुखबिर की सूचना पर इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलोनी के खेल के मैदान में आपस में चोरी के माल का बंटवारा करते समय गिरफ्तार किया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली थाना
मुगलसराय विजय बहादुर सिंह,उप निरीक्षक हेमंत कुमार यादव चौकी प्रभारी रेलवे कॉलोनी थाना मुगलसराय,उप निरीक्षक हरिकेश चौकी प्रभारी कस्बा थाना मुगलसराय,उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह थाना अलीनगर,कास्टेबल प्रवीण मिश्रा थाना मुगलसराय,कांस्टेबल शंकर थाना मुगलसराय,कांस्टेबल विशाल गिरी थाना मुगलसराय,कांस्टेबल सत्येंद्र गुप्ता थाना मुगलसराय, कांस्टेबल आलोक सिंह थाना मुगलसराय,कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार थाना अलीनगर व धर्मेंद्र कुमार यादव थाना अलीनगर जनपद चंदौली मौजूद रहे।