झारखण्ड से अफीम लेकर दिल्ली जा रहा ड्रग्स तस्कर चढ़ा जीआरपी के हत्थे
-अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अफीम की कीमत 10 लाख,
केटी न्यूज/ चंदौली
झारखंड प्रांत से अफीम की खेप लेकर दिल्ली में सप्लाई देने जा रहा अंतरप्रांतीय ड्रग्स तस्कर एक किलो नाजायज अफीम के साथ जीआरपी डीडीयू के हत्थे चढ़ गया।जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम को यह कामयाबी रविवार की भोर 4:45 बजे के करीब डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर5/6 के पूर्वी छोर के पास से मिली।जीआरपी डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि रेल के माध्यम से तस्करी करने वाले और रेल अपराधियों के खिलाफ विभागीय उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन में छेड़े गए मुहिम के अंतर्गत जीआरपी डीडीयू के उपनिरीक्षक विद्यासागर आरपीएफ डीडीयू के उप निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में गठित टीम स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म पर भ्रमणशील थी।उसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 5/6 के पूर्वी छोर स्थित स्टेशन नाम पट्टीका बोर्ड के समीप एक युवक पिट्ठू बैग लिए हुए संदिग्ध अवस्था में टहल रहा था। जिसको शक होने पर जब जीआरपी कर्मी पूछताछ करने लगे तो युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा था।जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो एक पॉलिथीन में पैक कपड़े में लिपटा हुआ अफीम बरामद हुआ ।युवक को बरामद नाजायज अफीम के साथ हिरासत में लेकर जीआरपी थाने लाया गया। जहां पूछताछ में युवक अपना नाम अमर कुमार पिता सुरेश गंझु निवासी ग्राम गनालोया थाना मुरहू जिला खूंटी झारखंड का निवासी होना बताया। साथ ही पूछताछ में उसने यह भी कबूल किया कि वह झारखंड के चतरा व अन्य जिलों से चोरी-छिपे की जाने वाली अफीम की खेती से संपर्क कर अफीम को खरीद कर दिल्ली में ले जाकर सप्लाई देता था। युवक के पास से बरामद 1 किलो अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दस लाख रुपए बताई जाती है। हिरासत में आये युवक को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में जेल भेज दिया गया।