नौकरी की तलाश में दिल्ली गए कोपवां के युवक की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत, पसरा मातम

अनुमंडल के कोपवां गांव के एक युवक की दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव शहर में संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई है। उसका शव गुड़गांव के हिरो होंडा चौक के पास एक गली में लावारिश हालत में पड़ा था। हरियाणा पुलिस ने ही 31 जुलाई की शाम करीब छह बजे घरवालों को फोन कर इस मनहूस घटना की जानकारी दी।

नौकरी की तलाश में दिल्ली गए कोपवां के युवक की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत, पसरा मातम
फाइल फोटो

- दिल्ली से सटे हरियाणा के हिरो होंडा चौक के पास गली में पड़ा था शव, गायब मिला बैग तथा सामान

- 30 जुलाई को डुमरांव से श्रमजीवी एक्सप्रेस पकड़ दिल्ली गया था मृतक

केटी न्यूज/डुमरांव

अनुमंडल के कोपवां गांव के एक युवक की दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव शहर में संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई है। उसका शव गुड़गांव के हिरो होंडा चौक के पास एक गली में लावारिश हालत में पड़ा था। हरियाणा पुलिस ने ही 31 जुलाई की शाम करीब छह बजे घरवालों को फोन कर इस मनहूस घटना की जानकारी दी। मृतक की पहचान कोपवां के स्व. हरिवंश सिंह के 36 वर्षीय पुत्र विजय सिंह उर्फ मुन्ना के रूप में की गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उसके भाई तथा गांव के अन्य लोग दौड़े भागे गुड़गांव पहुंचे तथा पोस्टमॉर्टम के बाद शव लेकर पैतृक गांव आए। शुक्रवार की शाम उसका अंतिम संस्कार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार वह पहले दुबई में काम करता था। दो वर्ष पहले गांव आया था। बच्चों की अच्छी परवरिश की उम्मीद लेकर वह 30 जुलाई को श्रमजीवी एक्सप्रेस से दिल्ली के निकला था।

दिल्ली में उतरने के बाद वह अपने दोस्त के पास गुड़गांव जा रहा था। उसके भाई ने बताया कि वह जिस दोस्त के पास जा रहा था उसका नंबर बंद था तथा वह पैदल ही हिरो होंडा चौक के पास से अपने दोस्त को खोजते जा रहा था। लेकिन उसकी मौत कैसे हुई, इस संबंध में किसी को कुछ जानकारी नहीं मिल सकी है। उसका सामान तथा बैग भी गायब है।

हरियाणा पुलिस ने उसके पॉकेट से 620 रूपए बरामद किए थे, जो परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से ही मृतक की पत्नी ममता देवी, बेटी शिवानी तथा दोनों बेटे भोलू और गोलू का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। कहा तो वह अपने बच्चों की अच्छी परवरिश तथा शिक्षा दिलाने की हसरत लेकर निकला था, लेकिन लौटकर लाश आई है।