मुगांव में स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठक कर बीडीओ ने स्वच्छता अभियान में तेजी लाने का दिया निर्देश
मुंगांव ग्राम पंचायत के डब्लूपीयू में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संदीप पांडेय द्वारा सभी स्वच्छता कर्मी, स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ बैठक कर स्वच्छता के कार्य में और प्रगति लाने पर विचार किया गया।
केटी न्यूज/डुमरांव
मुंगांव ग्राम पंचायत के डब्लूपीयू में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संदीप पांडेय द्वारा सभी स्वच्छता कर्मी, स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ बैठक कर स्वच्छता के कार्य में और प्रगति लाने पर विचार किया गया। सभी स्वच्छता कर्मियों को निर्देश दिया गया कि अपने वार्ड में प्रतिदिन साफ सफाई का कार्य सही तरीके से करें, नियमित सफाई को बनाएं रखने के लिए प्रति परिवार से 30 रुपए उपयोगिता शुल्क के रूप में प्राप्त करने को कहा गया,
ताकि स्वच्छता कर्मियों को नियमित मानदेय प्राप्त होता रहे तथा रिक्शा इत्यादि की मरम्मती का कार्य भी निर्बाध रूप में होता रहे। डब्लूपीयू के आस पास कुछ लोग भी मौजूद थे उन्होंने भी बीडीओ को भरोसा दिया कि यदि नियमित साफ सफाई होते रहे तो उपयोगिता शुल्क देने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।
इसके बाद प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण कर अविलंब गुणवत्तापूर्ण कार्य कर निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया गया।