नया भोजपुर में एक ही समुदाय के दो पक्षों में हिंसक झड़प, कैंप कर रही है पुलिस

नया भोजपुर में एक ही समुदाय के दो पक्षों में हिंसक झड़प, कैंप कर रही है पुलिस
कैप करती पुलिसकर्मियों की फाइल फोटो

केटी न्यूज/ डुमरांव

बुधवार की रात नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के स्थानीय गंजरावा गांव में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर एक पत्थर चले हैं। इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कैंप कर रही है। घटनास्थल पर नया भोजपुर ओपी तथा डुमरांव थाना की पुलिस के अलावा कई अन्य थानों की पुलिस जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को इसी मोहल्ले के निवासी तथा गंजरावा मोड़ पर इन्वर्टर बैट्री की दुकान चलाने वाले मोहम्मद रमजान ने नया भोजपुर ओपी में आवेदन दे आरोप लगाया था कि गंजरावा के  इरशाद खां के पुत्रों मो इरफान, इमरान खान तथा उसके एक पुत्र के आलावा धनु दर्जी के पुत्र फैयाज दर्जी ने दुकान बंद कर आने के दौरान यादव मोड़ के पास मुझे जबरन रोक हथियार के बल पर मारपीट करते हुए पैकेट से 50 हजार 550 रुपए छीन लिए। पुलिस इस आवेदन की जांच ही कर रही थी तब तक बुधवार की शाम नामजदो के अलावा उनके ही मोहल्ले के कुछ अन्य लोग लाठी डंडा लेकर दुकान पर पहुंचे तथा केश उठाने का दबाव बनाने लगे। लेकिन फिर तो द्वारा अपने पैसे की मांग की गई और कहा गया कि पैसा मिलने के बाद ही थाना से आवेदन लौटाया जाएगा। इसी बात पर उन लोगों ने दोनों भाइयों की पिटाई शुरू कर दी। हो हल्ला करने पर उनके पक्ष के लोग भी जुटे तथा विवाद हिंसक रुख अख्तियार कर लिया। दोनों पक्ष एक दूसरे पर ईंट पत्थर बरसाने लगे। जिससे घटनास्थल रण क्षेत्र में बदल गया। मौके पर कई थानों की पुलिस जुटी हुई है। स्थिति बेहद तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। इस घटना के बाद लोग स्थानीय पुलिस की कार्य शैली पर भी सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस मंगलवार की घटना में तत्परता दिखाई होती तो यह हिंसक झड़प शायद नहीं होता। सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि पीड़ित द्वारा आवेदन देने के 24 घंटे बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया था।