'इंटरसिटी लीजेंड्स' के नाम से जोमैटो ने शुरू की नई सर्विस
एक शहर से दूसरे शहर खाना ऑर्डर करने की जोमैटो फूल डिलीवरी कंपनी ने सर्विस शुरू की है।यह सर्विस जोमैटो ने 'इंटरसिटी लीजेंड्स' के नाम से शुरू की है।
केटी न्यूज़/दिल्ली
आप मे से ज्यादातर लोगों ने कभी ना कभी जोमैटो से खाना आर्डर किया होगा।अब लोगों के लिए एक शहर से दूसरे शहर खाना ऑर्डर करने की जोमैटो फूल डिलीवरी कंपनी ने सर्विस शुरू की है।यह सर्विस जोमैटो ने 'इंटरसिटी लीजेंड्स' के नाम से शुरू की है।दिल्ली-NCR और बेंगलुरू के लिए कंपनी ने पहले भी एक ऐसी ही एक्सट्रीम सर्विस शुरू की थी।जिसे अब बंद कर दिया गया है।
जोमैटो की इस सर्विस से यूजर्स एक शहर से दूसरे शहर के खास रेस्टोरेंट से पसंदीदा खाना ऑर्डर कर सकते हैं। यह खाना अगले दिन डिलीवर किया जाएगा।जोमैटो ने 2022 में ही इंटरसिटी फूड डिलीवरी सर्विस शुरू की थी।जिसमें कोई फिक्स्ड मिनिमम ऑर्डर वैल्यू नहीं थी। इस सर्विस को इस साल अप्रैल में बंद कर दिया गया था। अब इसे नए नाम और शर्तों के साथ शुरू की गई है।
'इंटरसिटी लीजेंड्स' के नाम से शुरू हुई इस नई सर्विस में लोगों को कम से कम 5,000 रुपये का खाना ऑर्डर करना होगा।जोमैटो की यह सर्विस फिलहाल चुनिंदा शहरों के चुनिंदा कस्टमर के लिए ही शुरू की गई है।यह सर्विस दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरू, मुंबई समेत कुछ मैट्रो शहर में शुरू की गई है।
यूजर्स को अब जोमैटो ऐप में ही 'इंटरसिटी लीजेंड्स' नाम का नया टैब दिखेगा। जिसमें जाकर यूजर्स एक शहर से दूसरे शहर के खास रेस्टोरेंट का खाना ऑर्डर कर सकेंगे।इस नई सर्विस के लिए कंपनी ने शर्त रखी है कि यहां पर शाम 7 बजे से पहले ऑर्डर लिया जाएगा। खाना ऑर्डर करने के अगले दिन यूजर्स को यह डिलीवर किया जाएगा। खाने को डीप फ्रीजर में प्रिजर्व करके ग्राहकों को डिलीवर कराया जाएगा, ताकि खाना खराब न हो और उसका टेस्ट बरकरार रह सके।