'अमूल दूध' हुआ फिर महंगा
देश भर में आज यानी 2 जून से अमूल दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी हो गई हैं।
केटी न्यूज़/नई दिल्ली
देश भर में आज यानी 2 जून से अमूल दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी हो गई हैं।गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने एक बयान में बताया कि अमूल ने फरवरी 2023 से दूध की कीमतों में बदलाव नहीं किया था।फेडरेशन का कहना है कि बढ़े हुए दाम सिर्फ 3-4% की बढ़ोतरी है, जो फूड इन्फ्लेशन से भी काफी कम है।अब अमूल गोल्ड के दाम 64 रुपये/लीटर से बढ़कर 66 रुपये/लीटर हो गए हैं।जबकि अमूल टी स्पेशल के दाम 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। अमूल गोल्ड का आधा लीटर पाउच अब 33 रुपये के बजाय 34 रुपये की कीमत पर मिलेगा, जबकि एक लीटर पाउच के लिए अब ग्राहकों 66 रुपये के बजाय 68 रुपये देने होंगे।कीमतों में बढ़ोतरी की वजह उत्पादन और ऑपरेशन काॅस्ट में बढ़ोतरी को बताया गया है।
अमूल दूध की कीमतों में आखिरी बार वृद्धि 3 फरवरी 2023 को की गई थी।उस समय एक लीटर अमूल गोल्ड दूध 64 रुपये बिक रहा था। वहीं, जून 2021 में फुल क्रीम दूध की कीमत 56 रुपये प्रति लीटर थी। जून 2021 से कीमतों पर नजर डालें तो जून 2024 तक 3 साल में दूध के दाम 10 रुपये बढ़ गए हैं। अमूल के साथ-साथ देश की अन्य बड़ी दूध कंपनियों जैसे मदर डेयरी, गोवेर्धन और नंदिनी ने भी दूध की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की है।पिछले साल अमूल के दूध संघों ने किसानों के दामों में औसतन 6-8% बढ़ोतरी की थी।अमूल की पॉलिसी के अनुसार, ग्राहकों के दिए 1 रुपये में से 80 पैसे दूध उत्पादनकर्ता को जाते हैं। बीते कुछ सालों की बात करें तो दूध की कीमतों में कई बार बढ़ोतरी की गई है।