बिक्रमगंज रेलवे क्रासिंग के समीप चलती बाइक पर अचानक गिरा सुखा पेड़ चौगाईं के युवक की दर्दनाक मौत, दो घायल
बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन क्रासिंग के समीप सुखा पेड़ गिर जाने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना बुधवार की सुबह हुई। जब एक बाइक पर सवार तीन लोग कहीं जा रहे थे।
केटी न्यूज/ बिक्रमगंज
बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन क्रासिंग के समीप सुखा पेड़ गिर जाने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना बुधवार की सुबह हुई। जब एक बाइक पर सवार तीन लोग कहीं जा रहे थे। उसी दौरान अचानक पेंड़ बाइक पर गिर गई। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। उनका इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं एक चौगाईं के युवक की मौके पर ही मौत हो गई।हीं एक रोहतास जिले के काराकराट प्रखंड निवासी चौगाईं के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों व पुलिस के द्वारा घालयों को बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। वहीं मृत युवक की शव को कागजी कार्रवाई के लिए पुलिस थाने ले गई। जहां से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक की पहचान कृष्णा कुमार पिता संजय सिंह के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। वहीं घायलों की पहचान भी रोहतास जिले के काराकराट प्रखंड निवासी चौगाईं केअंकित कुमार पिता रूनी सिंह, रवि रंजन कुमार पिता पप्पु सिह के रूप में हुई है। तीनों बाइक सवार युवकों की उम्र 18 साल के अंदर है और दोस्त है।
खबर अपडेट की जा रही है......