कुख्यात अपराधी को पकड़ने गुजरात जा रहे बिहार एसटीएफ जवानों से भरी स्कॉर्पियो मध्य प्रदेश में दुर्घटना ग्रस्त, एक दरोगा व एक सिपाही शहीद

कुख्यात अपराधी को पकड़ने गुजरात जा रहे बिहार एसटीएफ जवानों से भरी स्कॉर्पियो मध्य प्रदेश में दुर्घटना ग्रस्त, एक दरोगा व एक सिपाही शहीद

केटी न्यूज / पटना 

 बिहार से कुख्यात अपराधी को पकड़ने गुजरात जा रही एसटीएफ जवानों से भरी स्कार्पियो मध्य प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक दरोगा व एक जवान की मौत घटना स्थल पर ही हों गई। सुचना मिलते ही एसटीएफ कार्यालय में हड़कंप मच गया। मृत दरोगा की पहचान दरोगा मुकुंद मुरारी व सिपाही विकास कुमार के रूप में हुई। इसकी जानकारी बिहार एसटीएफ कार्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी गई है। दुर्घटना मध्य प्रदेश के रतलाम जिले लेकर औद्योगिक थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें दरोगा मुकुंद मुरारी की वह सिपाही विकास कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सिपाही जीवनधारी कुमार को बेहतर इलाज के लिए सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते हैं डीएसपी रैंक के अधिकारी को इंदौर के लिए रवाना कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद विभाग में दुख का माहौल है। मृतक पदाधिकारी और जवानों को वरीय पदाधिकारी व जवानों ने श्रद्धांजलि दी है।