केटी न्यूज़, दिल्ली । कल शुक्रवार यानी 11 अगस्त को बहु प्रतीक्षित दो फ़िल्में रिलीज़ हुई ग़दर 2 और OMG 2। दर्शकों को इन दोनों फ़िल्मों का काफ़ी इंतज़ार था और कल फ़िल्म की रिलीज़ के बाद यह इंतज़ार समाप्त हो गया। OMG 2 में अक्षय कुमार पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं। बता दें कि फ़िल्म काफ़ी समय से चर्चा में बनी हुई थी लेकिन रिलीज़ होने के बाद ऐसा लगता है कि इसमें एक ख़ास वर्ग के दर्शकों को यह फ़िल्म अट्रैक्ट नहीं कर पाई।
अरुण गोविल भी फिल्म में भगवान राम के रोल में
OMG 2 की बात करें तो एक्सपर्ट का मानना था कि इसकी कहानी काफ़ी अच्छी है अतः यह अच्छी कमाई कर सकती है लेकिन पहले दिन की कमाई देखकर ऐसा नहीं लगता। क्योंकि एडवांस बुकिंग में फ़िल्म ने एवरेज महज़ 50 हज़ार का कलेक्शन किया। इसलिए इस फ़िल्म के पहले दिन एक कलेक्शन का अनुमान लगाया जाए तो आंकड़ा 10 करोड़ के पार भी नहीं है। बता दें कि 'ओएमजी 2' साल 2012 में आई फिल्म ओएमजी का सीक्वल है। ओएमजी में अक्षय के साथ परेश रावल मुख्य भूमिका में थे। फिल्म की कहानी पर गौर करें, तो माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसकी कमाई में उछाल हो सकता है। बता दें कि अरुण गोविल भी फिल्म में भगवान राम के रोल में दिखेंगे।
सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया
omg 2 फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया है। अमित राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में यामी गौतम ने भी अहम रोल प्ले किया है। वहीं सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 ने पहले दिन ही 40 करोड़ के साथ बंपर ओपनिंग की है।
सनी देओल दिखे अपने पुराने स्टाइल में
इन फ़िल्मों को लेकर दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया है। दर्शकों का कहना है कि कंटेंट के मामले में OMG 2 ठीक है। वही क़दर 2 अपने एक्शन की वजह से काफ़ी चलेगी क्योंकि इसमें सनी देवल अपने पुराने स्टाइल में दिख रहे हैं। सनी देवल अपने पुराने स्टाइल की वजह से लोगों को आकर्षित करने में सफल हो गए हैं उनकी दमदार आवाज़ जब सिनेमा हॉल में गूंज रही है तो दर्शकों में एक गज़ब का रोमांच पैदा हो रहा है। दर्शकों को देखकर ऐसा लगता है कि सनी देओल के फ़ैन फॉलोइंग आज भी कम नहीं हुई है।