अश्लील तस्वीर वायरल कराने से नाराज शादीशुदा प्रेमिका ने भाईयों से करवाई प्रेमी की हत्या
शुक्रवार की सुबह नावानगर थाना क्षेत्र के परमडीह पुल के पास डुमरांव राजवाहा मार्ग के चाट में मिले युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया है।
- नावानगर थाना क्षेत्र के परमडीह पुल के पास मिले युवक की शव की गुत्थी सुलझी, चार गिरफ्तार, एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
केटी न्यूज/बक्सर
शुक्रवार की सुबह नावानगर थाना क्षेत्र के परमडीह पुल के पास डुमरांव राजवाहा मार्ग के चाट में मिले युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया है। उसकी मौत कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि साजिश के तहत हुई है। शादी के बाद अश्लील तस्वीर वायरल करने से नाराज उसकी शादीशुदा प्रेमिका ने अपने भाईयों के साथ मिल उसकी हत्या करवाई है तथा इसे दुर्घटना साबित करने के लिए शव को लाकर परमडीह पुल के पास नहर चार्ट में फेंकने के साथ ही उसके उपर बाइक भी रख दिया। ताकी लोगों को समझ में आए कि यह दुर्घटना का शिकार हो गया है। लेकिन, पुलिस की जांच व मृतक के पिता के बयान के बाद मामला साफ हो गया कि वह किसी हादसें का शिकार नहीं हुआ है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। इस मामले में उसकी प्रेमिका, दो भाईयों तथा एक अन्य युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शनिवार को एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि रोहतास जिले के बड़हरी थाना क्षेत्र के रूपी गांव निवासी निरुद्ध पासवान के 22 वर्षीय पुत्र हरिज्ञान कुमार का गांव की ही चांदनी कुमारी नाम की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच चांदनी की शादी नावानगर थाना क्षेत्र के पीलापुर गांव में हो गई। शादी के बाद दोनों के बीच अनबन हो गया था। इस दौरान मृतक ने चांदनी की कुछ अश्लील तस्वीरे उसके भाईयों तथा ससुराल में भेज दिया। जिसके बाद चांदनी ने उससे बदला लेने की ठानी तथा साजिश के तहत उसे गुरूवार की रात बुलाया। इसी बीच उसके भाईयों तथा गांव के ही एक अन्य युवक ने मिल हरिज्ञान कुमार की हत्या कर दी तथा शव को परमडीह पुल के पास नहर चार्ट में फेंक दिया। नहर चाट में शव होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके पॉकेट से मिले किराना दुकान के एक पुर्जें के आधार पर उसकी पहचान की। वही, उसके पिता ने चांदनी कुमारी, उसके भाई रामविलास पासवान उर्फ मल्लू पासवान तथा गौतम कुमार पासवान पिता बबन पासवान तथा रूपी गांव केे ही हरेकृष्ण पासवान के पुत्र अनंत कुमार के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया।
डुमरांव डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम को मिली सफलता
एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड के शीघ्र उद्भेदन के लिए डुमरांव डीएसपी अफाक अंख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। टीम मंे डीएसपी के अलावे नावानगर थानाध्यक्ष नंदू कुमार, उमाशंकर गुप्ता तथा नावानगर थाना के सशत्र बल शामिल थे। इस टीम ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मात्र कुछ घंटों के अंदर ही घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि पुलिस के समक्ष सभी ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए है। वही, आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।
गर्दन पर मिले जख्म के निशान से पुलिस को हुआ संदेह
मिली जानकारी के अनुसार हरिज्ञान की हत्या गुरूवार की मध्य रात्रि ही की गई थी। शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकले ग्रामीणों ने परमडीह पुल के पास नहर चाट में एक युवक को अचेतावस्था में देखा, उसके उपर बाइक गिरी थी। ग्रामीणों को लगा कि रात में शायद वह दुर्घटना का शिकार हो गया है। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को चाट से बाहर निकाला। शुरू में पुलिस को भी यह दुर्घटना ही नजर आया। लेकिन, पुलिस ने जब बारीकि से नजर दौड़ाई तो युवक के गर्दन के पास गहरा जख्म दिखा। जिसके बाद को दुर्घटना की थ्योरी पर शंका हुई। इसी दौरान उसकी शिनाख्त भी हो गई तथा उसके पिता ने पुलिस को उसके प्रेम कहानी की बात बताई। पुलिस ने जब उनलोगों को हिरासत में ले पूछताछ शुरू किया तो सभी जल्दी ही टूट गए और पुलिस को सारी घटना बता दी।
ब्लैकमेल कर रहा था मृतक
पुलिस की मानें तो आरोपितों ने उसकी हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि हरिज्ञान शादी के बाद भी चांदनी को ब्लैकमेल कर रहा था। वह शादी के पहले ही उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें अपने मोबाईल से खींच लिया था। जब ब्लैकमेल से चांदनी नहीं टूटी तो उसने उक्त तस्वीर को उसके भाई तथा ससुराल वालों को भेज दिया। इसी से नाराज चांदनी तथा उसके भाईयों ने उसे साजिश के तहत बुला हत्या कर दी। इस काम में गांव का एक अन्य युवक भी उनका सहयोगी बना।