विश्व मानसिक स्वास्थ्य एवं दृष्टि दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने गुरुवार दोपहर जिला अस्पताल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस और 25वें विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य एवं दृष्टि दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

केटी न्यूज़/ बलिया

बलिया।  जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने गुरुवार दोपहर जिला अस्पताल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस और 25वें विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की यह पहल बेहद जरूरी है, क्योंकि आज के समय में मानसिक स्वास्थ्य सबसे अहम है। हर व्यक्ति किसी न किसी तरह के तनाव में है, चाहे वह काम का हो, परिवार का, समाज का, या परीक्षा में सफलता पाने का।

जिलाधिकारी ने सलाह दी कि तनाव को कम करने के लिए परिवार से सहयोग लें, अपने लिए समय निकालें, और सकारात्मक सोच रखें। मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों को छिपाने के बजाय डॉक्टरी सलाह लेकर इलाज कराएं। 

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विजय पति द्विवेदी ने कहा कि मानसिक बीमारी का सही इलाज झाड़-फूंक नहीं, बल्कि उचित परामर्श है। नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. अनुष्का सिन्हा ने विभिन्न मानसिक रोगों और उनके लक्षणों जैसे अनिद्रा, अवसाद, घबराहट, और तनाव प्रबंधन पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मानसिक परेशानी का इलाज जल्दी कराना जरूरी है।

कार्यक्रम का मुख्य थीम "मेंटल हेल्थ ऐट वर्क प्लेस" और "लव योर आइज" था। इस दौरान मानसिक रोगियों को उपचार के साथ जागरूकता भी दी गई। इस मौके पर डॉ. योगेंद्र दास, डॉ. रिखीलाल, डॉ. मनोज कुमार, रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला समन्वयक शैलेंद्र पांडे और अन्य उपस्थित रहे।