विश्व शौचालय दिवस पर डुमरी में निकाली गई जागरूकता रैली
केटी न्यूज/ सिमरी
विश्व शौचालय दिवस के मौके पर सिमरी प्रखंड के डुमरी गांव में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में डुमरी केपी उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राए मौजूद थी। इस मौके पर आम लोगों को खुले में शौच नही करने तथा इसके लिए आसपास के लोगों को प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। शनिवार को सिमरी प्रखंड के डुमरी प्रखंड पंचायत की मुखिया प्रेम सागर कुवंर की अध्यक्षता में विश्व शौचालय दिवस के मौके पर पंचायत में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोगों के बीच जाकर मुखिया प्रेमसागर ने खुले में शौच नही करने की शपथ दिलाई। साथ ही पंचायत के लोगों ने यह तय किया कि जिन घरों में शौचालय नहीं बना है। उस घर में भी जल्द से जल्द शौचालय का निर्माण कराने का कार्य किया जाएगा। आम लोगों को खुले में शौच नहीं करने एवं शौचालय का निर्माण कराने के बारे में बताया गया। इस मौके पर प्रखंड समनवयक रविकांत मिश्रा, पंचायत रोजगार सेवक इन्द्रजीत प्रसाद, अवास सहायक संजय कुमार, पंचायत सचव रामेश्वर प्रसाद केसरी,प्रभारी प्रधानाचार्य उपेन्द्र राय सहित विद्यालय के सभी शिक्षक पंचायत के स्वच्छताकर्मी वार्ड सदस्य व गांव के प्रबु़द्ध व्यक्ति मौजूद थे।