छपरा के मोतिराज मदरसा में हुआ ब्लास्ट,एक बच्चे का पैर फटा और मौलाना की मौत
बुधवार शाम छपरा के मोतिराज मदरसा में अचानक ब्लास्ट गया।पूरी घटना जिले के गड़खा थाना में मोतिराजपुर गांव की है।

केटी न्यूज़/छपरा
बुधवार शाम छपरा के मोतिराज मदरसा में अचानक ब्लास्ट गया।पूरी घटना जिले के गड़खा थाना में मोतिराजपुर गांव की है।इस ब्लास्ट में मौलाना की मौत हो गई जबकि एक बच्चा घायल हो गया है।इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौलाना की मौत हो गई।मृतक की पहचान मढ़ौराथाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव निवासी मौलाना इमामुद्दीन के रूप में हुई है। वहीं घायल बच्चा का नाम नूर आलम है, जो मुजफ्फरपुर का रहने वाला है।
शव को सुबह कानूनी प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।घायल बच्चे नूर का इलाज़ चल रहा है।बताया जा रहा है कि मदरसे के पीछे से गेंद जैसा कुछ सामान रखा था।नूर आलम जिसे उठाकर ले आया।मौलाना को बम होने का शक हुआ तो वह उसे लेकर फैंकने की कोशिश कर ही रहे थे।इसी दौरान ब्लास्ट हो गया।इस ब्लास्ट में नूर आलम के पैर और मौलाना के हाथ फटने की बात भी कही जा रही है।कुछ लोग सिलेंडर फटने की बात भी कह रहे हैं।
पुलिस की एक टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है।मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।मदरसा में बम फटने के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है।घटना के बाद से मदरसा के सभी लोग लापता हैं। आस पास को लोगों से पूछताछ की जा रही है। मौजूदा पुलिस को अभी तक सिलेंडर फटने या विस्फोट होने का कोई सबूत नहीं मिला है।मदरसा में 80 बच्चे और कर्मचारियों की होने की जानकारी मिल रही है। वहीं पुलिस अब भी दोनों घायल की तलाश में जुटी है।मदरसा में 80 बच्चे और कर्मचारियों की होने की जानकारी मिल रही है।डीएसपी राजकिशोर सिंह ने बताया कि बम के नमूने को लेने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है।वहीं DSP ने ये भी बताया कि सबूत मिटाने के लिए टाइल्स को पानी से साफ किया गया है।फिलहाल पुलिस की एक टीम मामले की जांच कर रही है।