बीपीएससी अध्यक्ष ने बताया कब आएगा नौवीं से 12वीं तक की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का परिणाम

बीपीएससी परीक्षा का परिणाम कब तक आएगा, इसकी जानकारी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर दी। बीपीएससी की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से न्यूनतम कटऑफ अंक निर्धारित किए गए हैं।

बीपीएससी अध्यक्ष ने बताया कब आएगा नौवीं से 12वीं तक की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का परिणाम

केटी न्यूज, पटना : बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से नौवीं से 12वीं तक की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में कई विषयों के सभी अभ्यर्थियों का चयन हो जाएगा। हालांकि, प्राइमरी में ऐसा नहीं है। इस परीक्षा के बारे में सोमवार को बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि परीक्षा का परिणाम सितंबर अंत तक संभावित है। उन्होंने प्रश्नों के कठिन होने को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से उठे सवाल पर भी ट्वीट के माध्यम से जवाब दिया। कहा कि उम्मीदवार-रिक्त अनुपात जितना अधिक होगा, फिल्टर उतना ही महीन होना चाहिए। शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में यही किया गया है।

बताया गया कि सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए क्वालीफाइंग अंक 40 प्रतिशत निर्धारित हैं।  अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 36.5 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34, अनुसूचित जाति व जनजाति, महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 32 प्रतिशत क्वालीफाई अंक निर्धारित है। बीपीएससी की ओर से तीनों श्रेणी में एक लाख 70 हजार 461 रिक्त पदों पर नियुक्ति होनी है। इसमें प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) के लिए 79 हजार 943 पद, माध्यमिक (कक्षा 9-10) के लिए 32 हजार 916 पद तथा उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) के लिए 57 हजार 602 पदों पर नियुक्ति होगी।