सामंती अपराधियों के खिलाफ बसपा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया प्रदर्शन

संवरा वीरनपुरा गांव में सामंती अपराधियों द्वारा दलित समाज के नौजवान, बूढ़े, औरतों के उपर हुए अत्याचार के विरोध में सोमवार को बसपा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान एसपी को ज्ञापन भी सौंपा।

सामंती अपराधियों के खिलाफ बसपा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया प्रदर्शन

- गिरफ्तारी न होने पर आर—पार की लड़ाई लड़ने की दी चेतावनी 

केटी न्यूज/बलिया

संवरा वीरनपुरा गांव में सामंती अपराधियों द्वारा दलित समाज के नौजवान, बूढ़े, औरतों के उपर हुए अत्याचार के विरोध में सोमवार को बसपा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान एसपी को ज्ञापन भी सौंपा।ज्ञापन में उल्लेख किया कि बीते 21 जून की रात्रि संवरा वीरनपुरा गांव में सामंती अपराधियों नेगांव के दलित समाज के नौजवान, बूढ़े, औरतों को मारेपीटे तथा उनके साथ गालीगलौज भी किया।

मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ। लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी न होना सीधे—सीधे सामंतियों के गुंडाराज को दर्शाता है। चेतावनी दिया कि यदि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भारती महफूज आलम, राजकुमार राव, धनजय भारती, सत्येंद्र कुमार, सुनील कुमार, रवि कुमार आदि रहे।