नवरात्रि और दशहरा पर मिलावट के खिलाफ अभियान, मऊ में की गई छापेमारी
मऊ। नवरात्रि और दशहरा पर्व के दौरान खाद्य और पेय पदार्थों में मिलावट के खिलाफ आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और जिलाधिकारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया।
केटी न्यूज़/मऊ
मऊ। नवरात्रि और दशहरा पर्व के दौरान खाद्य और पेय पदार्थों में मिलावट के खिलाफ आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और जिलाधिकारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने उपजिलाधिकारी घोसी राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में छापेमारी की।
टीम ने सहायक आयुक्त खाद्य सुरेश कुमार मिश्र और नायब तहसीलदार अभिषेक के साथ मिलकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर औचक छापेमारी की। इस दौरान मिलावट के संदेह में कुल 9 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए एकत्रित किए गए।
छापेमारी में विक्रय किए जा रहे प्रतिष्ठानों पर 29 किलोग्राम सिंघाड़ा आटा, जिसकी कीमत लगभग 4500 रुपये थी, को जब्त कर लिया गया।
संग्रहित नमूनों का विवरण इस प्रकार है:
- घोसी स्थित अपना बाजार सुपर मार्केट से 2 नमूने सिंघाड़ा आटा और साबूदाना।
- सिंधी कालोनी हठीमदारी स्थित रवि कुमार के प्रतिष्ठान से पारस प्रीमियम गजक और पारस पतीसा का नमूना।
- अंधा मोड़ भीटी स्थित प्रतिष्ठान से पतंजलि सावां चावल का नमूना।
- रामलाल की गली, निजामुद्दीनपुरा स्थित लाल बहादुर के प्रतिष्ठान से रिफाइंड सोयाबीन ऑयल (ब्रांड: कृति) और काला नमक (ब्रांड: शंख) का नमूना।
- पिपरीडीह स्थित रामबचन गुप्ता के प्रतिष्ठान से सिंघाड़ा आटा का नमूना।
सभी नमूनों को जांच के लिए राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला भेज दिया गया है। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट आने के बाद, यदि मिलावट पाई जाती है, तो संबंधित खाद्य कारोबारियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस जांच दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिंह यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार राना, विजय प्रकाश, सत्यराम यादव और अजीत कुमार त्रिपाठी शामिल रहे।