ऐतिहासिक भरत मिलाप का हर्षोल्लास और कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजन

मऊ। शहर के शाही कटरा मैदान पर आयोजित ऐतिहासिक श्रीरामलीला का भरत मिलाप हर्षोल्लास और कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ। रामलीला में 14 वर्ष के वनवास के बाद जैसे ही भगवान श्रीराम ।

ऐतिहासिक भरत मिलाप का हर्षोल्लास और कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजन

केटी न्यूज़/ मऊ

मऊ। शहर के शाही कटरा मैदान पर आयोजित ऐतिहासिक श्रीरामलीला का भरत मिलाप हर्षोल्लास और कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ। रामलीला में 14 वर्ष के वनवास के बाद जैसे ही भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और सीता अयोध्या पहुंचे, चारों भाइयों का मिलन हुआ। 

सौहार्द की परंपरा निभाते हुए भगवान श्रीराम के विमान को शाही मस्जिद से तीन बार स्पर्श कराया गया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे, पुलिस फोर्स और आरआरएफ तैनात रही। 

भरत मिलाप में सुबह होते ही पुष्पक विमान से श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान अयोध्या पहुंचे, जहां भाइयों का भावपूर्ण मिलन हुआ। भरत और हनुमान के संवाद ने सभी को भावविभोर कर दिया।

मिलाप के बाद एडीएम सत्यप्रिय सिंह और एएसपी महेश सिंह अत्रि ने प्रभु की आरती उतारी। डीएम प्रवीण मिश्रा और एसपी इलामरन जी भी मंचन देखने पहुंचे। कार्यक्रम में भरत लाल, संजय वर्मा समेत कई लोग उपस्थित रहे।