जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण एवं गंगा समिति की बैठक में वृक्षारोपण, मूर्ति विसर्जन और सफाई को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश
मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण और गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कार्य की 100% जिओ टैगिंग कराने और पौधों की देखभाल के निर्देश दिए।
केटी न्यूज़/ मऊ
मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण और गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कार्य की 100% जिओ टैगिंग कराने और पौधों की देखभाल के निर्देश दिए। डीएफओ ने बताया कि जल्द ही वृक्षारोपण का नया लक्ष्य मिलेगा, इसलिए पहले से जमीन चिन्हित कर लें। जिलाधिकारी ने किसानों को फलदार वृक्ष देने और पुराने वृक्षारोपण पर ध्यान देने को कहा।
गंगा समिति की समीक्षा में जिलाधिकारी ने मूर्ति विसर्जन के लिए नदियों के अलावा पोखरों, तालाबों का उपयोग करने का निर्देश दिया ताकि नदियों का प्रदूषण कम हो। उन्होंने एनजीटी के निर्देशों का पालन कर पर्यावरण सुधार के लिए कार्य करने को भी कहा।
नगर पालिका क्षेत्र में एफएसटीपी की डीपीआर न बनने पर नाराजगी जताई और डीपीआर जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफाई पर ध्यान देने और दुकानों के पास गंदगी पाए जाने पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, लोगों को कूड़े के कारण बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करने को भी कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, डीएफओ पीके पाण्डेय, और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।