कृष्णा पब्लिक स्कूल में खाद्य प्रदर्शनी, बच्चों ने सीखा पोषक तत्वों का महत्व

मऊ। परदहां ब्लाक के ताजपुर स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में गुरुवार को छात्रों द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी लगाई गई।

कृष्णा पब्लिक स्कूल में खाद्य प्रदर्शनी, बच्चों ने सीखा पोषक तत्वों का महत्व

केटी न्यूज़/ मऊ  

मऊ। परदहां ब्लाक के ताजपुर स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में गुरुवार को छात्रों द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रबंधक तेजबहादुर यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर किया।

प्रदर्शनी में बच्चों को विभिन्न फलों और अनाज से मिलने वाले खनिज लवणों के बारे में जानकारी दी गई। पोषण तत्वों की जानकारी पाकर बच्चे उत्साहित दिखे। बच्चों के अलग-अलग समूहों ने टिक्की, चाट, गोलगप्पे, छोले भटूरे, गुलाब जामुन, पॉपकॉर्न, कढ़ी चावल, दाल-सब्जी, मसाले, पनीर, दूध-दही, घी और फास्ट फूड के स्टॉल लगाए। प्रदर्शनी में बच्चों को बताया गया कि किस खाद्य पदार्थ से कौन सा पोषक तत्व मिलता है।

मुख्य अतिथि तेजबहादुर यादव ने कहा कि बच्चों के स्वस्थ रहने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर भोजन जरूरी है। प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों को यह जानकारी देना है कि किस खाद्य पदार्थ से उन्हें कौन-कौन से पोषक तत्व मिलते हैं। प्रधानाचार्य पूजा यादव ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा का निवास होता है, इसलिए बच्चों को पोषक तत्वों के महत्व की जानकारी होना चाहिए।

इस अवसर पर वजीहा परवीन, राजन यादव, राहुल कुमार, ब्रिजेश यादव, बालमुकुंद पांडेय, मोहम्मद आजम, आइसा अजहर, युसरा फातिमा, समरीन नेहा, नेदा फाजलीन, नाजनीन परवीन, सुमैया अनवर आदि मौजूद रहे।