'ये दीपावली माई भारत के साथ' अभियान के तहत स्वच्छता और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित"
मऊ। जिला युवा अधिकारी राशि मिश्रा ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र-मऊ, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत "ये दीपावली माई भारत के साथ" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 28 से 30 अक्टूबर 2024 तक
केटी न्यूज़/ मऊ
मऊ। जिला युवा अधिकारी राशि मिश्रा ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र-मऊ, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत "ये दीपावली माई भारत के साथ" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 28 से 30 अक्टूबर 2024 तक मऊ सदर बाजार, सरकारी महिला अस्पताल, बालनिकेतन और मऊ रेलवे स्टेशन पर स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया। आज जिलाधिकारी ने स्वयंसेवकों के साथ स्वच्छता का संदेश देते हुए प्रदूषण-मुक्त दिवाली मनाने का आह्वान किया।
मऊ यातायात पुलिस इंस्पेक्टर श्याम शंकर पांडेय ने स्वयंसेवकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। रामावती सेवा ट्रस्ट के प्रबंधक अवनीश कुमार ने इस कार्यक्रम में सहयोग करते हुए लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। संवैधानिक कार्यकर्ता चंदन प्रजापति ने "स्वच्छ मऊ, स्वस्थ मऊ" का नारा देकर स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व रजनीश राव ने किया और इसमें राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बंदना गौतम, सोनम मौर्या, सोनू कुमार, विपिन कुमार, आकाश राव, रौनक, निमेश, हरिप्रसाद मुरारी, इंद्रजीत कुमार और रमाशंकर प्रजापति ने पूर्ण सहयोग दिया।