मुजफ्फरपुर के 134 पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात की धारा के तहत केस दर्ज
बिहार के मुजफ्फरपुर से एक ताजा खबर सामने आई है। एसएसपी राकेश कुमार के आदेश पर तबादले के बाद भी केसों का प्रभार नहीं सौंपने के मामले में मुजफ्फरपुर के विभिन्न थानों में दारोगा समेत 134 पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
केटी न्यूज़/मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर से एक ताजा खबर सामने आई है।पएसएसपी राकेश कुमार के आदेश पर तबादले के बाद भी केसों का प्रभार नहीं सौंपने के मामले में मुजफ्फरपुर के विभिन्न थानों में दारोगा समेत 134 पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यहां 134 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने तबादले के बाद 943 केस से जुड़ी फाइल संबंधित अधिकारी को नहीं सौंपी है।ये पुलिसकर्मियों पीड़ितों को न्याय दिलाने में बाधा बन रहे हैं। है। इस वजह से इन केसों में आगे की कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इसी वजह से इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिसकर्मियों को तबादले के बाद उन सभी केस की फाइल दूसरे अधिकारी को सौंपनी होती है, जिन पर वह काम कर रहे हैं, लेकिन 134 पुलिसकर्मियों ने ऐसा नहीं किया है। अगर इन पुलिसकर्मियों ने केस से जुड़ी फाइल दूसरे अधिकारी को नहीं सौंपी तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। पीड़ितों को न्याय दिलाने में बाधा बने 134 अधिकारियों पर नामजद विश्वाघात की धारा लगाई गई है।