बक्सर में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली
केटी न्यूज/बक्सर
पटना उच्च न्यायालय एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार मंगलवार को स्वच्छता को लेकर एक रैली निकाली गई। जिसका नेतृत्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार आनंद नंदन सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी देवराज भी उपस्थित थे। विधिक सेवा सदन से रैली को निकाला गया जो पुस्तकालय भवन तक जाकर खत्म हुआ। बताते चले कि स्वच्छता को लेकर आगामी 2 अक्टूबर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिसमें जागरूकता के लिए निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। मंगलवार को आयोजित रैली के दौरान ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर, हाजत, पुस्तकालय भवन आदि जगहों के सफाई संबंध में निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत 70 लाख से अधिक घरों में सामुदायिक एवं
सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया है। स्वच्छता का प्रचार प्रसार ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्रों तक हर जगह देखने को अब मिल रहा है तथा लोगों को इस संबंध में और अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है। स्वच्छता के क्षेत्र में होने वाली सफाई को एक क्रांति के रूप में देखा जा सकता है। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष बबन ओझा, लोक अदालत के सहायक सुधीर कुमार, सुमित कुमार, मनोज कुमार रवानी, प्रेम प्रकाश पांडेय व कई अन्य लोग उपस्थित थे।