यूपी के गाजीपुर का सजायाफ्ता बक्सर में बन गया है पंचायत शिक्षक

यूपी के गाजीपुर का सजायाफ्ता बक्सर में बन गया है पंचायत शिक्षक

- मामला संज्ञान में आने के बाद विभाग में मचा हड़़कंप, जांच में जुटा शिक्षा विभाग

- 2003 में गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाने के लौडीहा निवासी संजय राय पर दर्ज हुआ था हत्या का मामला, 31 मई 2023 को कोर्ट ने सुनाया है सजा

केटी न्यूज/बक्सर

उत्रप्रदेश के गाजीपुर जिले का एक सजायाफ्ता बक्सर के फर्जी आवासीय प्रमाण पत्र पर यहां नियोजित शिक्षक बन गया है। गाजीपुर कोर्ट ने पिछले वर्ष उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जिसके बाद वह लंबी छुट्टी पर चला गया है। इस मामले में उसी गांव के विनोद राय नामक एक व्यक्ति ने बक्सर डीईओ अनिल कुमार द्विवेदी को आवेदन दे मामले की जानकारी दी है तथा उक्त फर्जी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है।

इसकी जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। डीईओ ने सदर प्रखंड के बीईओ को इसका जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मामला सदर प्रखंड के बड़का नुआंव पंचायत के प्राथमिक विद्यालय तुर्क चकिया में पद स्थापित नियोजित शिक्षक संजय राय का है। आवेदन देने वाले विनोद राय की माने तो उस पर गाजीपुर के करमुद्दीन थाने में हत्या के आरोप में कांड संख्या 89/03 दर्ज हुआ था।

जिसके बाद वह भागकर बक्सर में छिपा था तथा यहां के आवासीय प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षक बन बैठा। इधर पिछले वर्ष 31 मई 2023 को गाजीपुर कोर्ट ने उस पर लगे आरोप को सही पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। जिसके बाद वह विभाग आंखों में धूल झोंकते हुए लंबी छुट्टी पर चला गया था। डीईओ ने कहा कि मामले की जांच करवाई जा रही है। जांच में आरोप की पुष्टि होने पर शिक्षक को निलंबित किया जाएगा।