नहरों की सफाई और स्क्रैपिंग के 79 कार्यों पर चर्चा, जिलाधिकारी ने दिए निरीक्षण के निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार शाम चार बजे जिलास्तरीय समिति की बैठक हुई।
केटी न्यूज़/ बलिया
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार शाम चार बजे जिलास्तरीय समिति की बैठक हुई। बैठक में जिले की नहरों की सिल्ट सफाई और स्क्रैपिंग के 79 कार्यों की योजना पर चर्चा की गई, जिसमें कुल 407.325 किमी के काम के लिए 173.54 लाख रुपये की योजना पर विचार किया गया।
जिलाधिकारी ने सहायक अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की नहरों का निरीक्षण कर सफाई के जरूरी कार्य कराएं ताकि किसानों को सिंचाई में कोई समस्या न हो। बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड प्रथम राकेश कुमार, सहायक अभियंता राम मिलन गोंड, अमित कुमार, अशिंका कुमारी, रमेश चंद्र और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।