डॉक्टरों ने शराबबंदी कानून की उड़ाई धज्जियां की शराब पार्टी, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में पुलिस

डॉक्टरों ने शराबबंदी कानून की उड़ाई धज्जियां की शराब पार्टी, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में पुलिस

केटी न्यूज/पटना/दरभंगा

डीएमसीएच में पेडिकॉन कांफ्रेंस में पहुंचे डॉक्टरों ने शराबबंदी कानून की जमकर धज्जियां उड़ा दी। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस व राजनितिक गलियों में हड़कंप मच गया। शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल तो एसएसपी एक्शन में आए और तुरंत ही एसडीपीओ को जांच के लिए भेजा। हलांकि सभी डाक्टर पुलिस के आने से पहले वहां से निकल चुके थे। मौके से तीन विदेशी शराब की मंहगी बोतल बरामद हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दरभंगा मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल में इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स का 16 व 17 दिसम्बर को  32वां महासम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से प्रसिद्ध शिशु रोग चिकित्सक भाग पहुंचे थे। 16 दिसंबर को कार्यक्रम समाप्ती के बाद देर शाम डॉक्टरों ने डीएमसीएच गेसट हाउस के एक बंद कमरे में शराब पार्टी शुरू कर दी। जिसमें आधा दर्जन से अधिक डाक्टर थे। उसी दौरान किसी ने गेस्ट हाउस में चल रही पार्टी की खबर कमरे से बाहर लिक कर दी।

वहीं किसी ने चल रही शराब की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि छह से अधिक डॉक्टर बंद कमरें में विदेशी शराब की लुफ्त उठा रहे हैं। उसी क्रम में एक व्यक्ति कमरे में घुसकर उस पार्टी का वीडियो शूट करने लगता है। इसके बाद उसमें से एक डॉक्टर उठकर वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे व्यक्ति को शूट करने से मन करता है।

लेकिन वह व्यक्ति नहीं मानता है और अपनी रिकॉर्डिंग को जारी रखता है। जिसे देख वहां पर बैठे जितने भी डॉक्टर थे अपनी मुंह को छुपा कर भागने लगे। वहीं वीडियो वारयल हुई तो दरभंगा मेडिकल कालेज के प्राचार्य के. एन. मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने शराब पार्टी होने से साफ इंकार करते हुए कहा कि यहां पर शराब की नही हुई है।

जबकि वारयल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वीडियो शूट करने वाला व्यक्ति ने शराब के कार्टून से शराब की बोतल को निकाल कर दिखाया है। जिसमे उस वक्त तक थी। 

वहीं सूचना मिलने बाद डीएमसीएच गेस्ट हाउस पहुंचे सदर एसडीपीओ अमित कुमार कहा कि डीएमसीएच गेस्ट हाउस में छापेमारी की गई है। यहां 5 कमरे हैं सभी का सर्च किया गया है। कल रात यहां पार्टी हुई थी कुछ डॉक्टर्स की,सीनियर डॉक्टरों ने शराब का सेवन किया गया था। ग्राउंड फ्लोर पर जो कमरा है। उसमें जांच करने पर तलाशी लेने पर उसमें तीन बोतल विदेशी शराब की बोतल बरामद की गई है। जिसे जप्त किया गया है। ऊपर के कमरों के तलाशी ली जा रही है।

एक सीनियर डॉक्टर है उसे कमरे में कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है वह आज शाम में ही आए हैं। बाकी पटना पीएमसीएच के डॉक्टर है बाकी के कैमरे बंद है। स्थानीय केयरटेकर से उनसे पूछताछ की जा रही है। वीडियो की जांच की जाएगी जो चेहरे स्पष्ट होंगे। पूछताछ में जो नाम सामने आएंगे उन सब पर कानूनी कार्रवाई होगी। वही दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि वारयल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए। प्राथमिकी दर्ज करते हुए कारवाई करने का निर्देश दिया है।