ED ने राधाचरण को कर लिया गिरफ्तार, सुबह से चल रही थी छापेमारी, मिली डायरी से खुल सकते कई राज

भ्रष्टाचार के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने जदयू विधान पार्षद (एमएलसी) राधाचरण सेठ को गिरफ्तार कर लिया है। सुबह से ही उनके विभिन्न आवास और होटलों में छापेमारी चल रही थी। ED के अधिकारियों ने बताया कि सेठ को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा जहां ईडी उन्हें रिमांड पर लेने की मांग करेगी।

ED ने राधाचरण को कर लिया गिरफ्तार, सुबह से चल रही थी छापेमारी, मिली डायरी से खुल सकते कई राज
केटी न्यूज़, पटना : भ्रष्टाचार के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने जदयू विधान पार्षद (एमएलसी) राधाचरण सेठ को गिरफ्तार कर लिया है। सुबह से ही उनके विभिन्न आवास और होटलों में छापेमारी चल रही थी। ED के अधिकारियों ने बताया कि सेठ को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा जहां ईडी उन्हें रिमांड पर लेने की मांग करेगी।
बुधवार को पटना में सेठ के सरकारी और निजी आवास के साथ ही आरा के बाबू बाजार स्थित आवास, रेलवे स्टेशन के पास अनाईठ बिहारी मिल फार्म हाउस, होटल और दूसरे जगहों पर छापेमारी की गई।

सूत्रों ने बताया कि बुधवार को हुई कार्रवाई में सेठ के ठिकाने से एक डायरी भी बरामद की गई है, जिसमें कूट भाषा (कोड वर्ड) में कुछ हिसाब-किताब दर्ज है। कूट भाषा में शब्दों के साथ ही अंकों का भी प्रयोग किया गया है।
इस डायरी को ईडी ने अपने कब्जे में ले लिया है। इसे फारेंसिक विभाग में डी-कोड करने के लिए भेजे जाने की चर्चा है। दिनभर चली कार्रवाई के बाद देर शाम सेठ को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।बता दें कि 6 जून, 2023 को प्रवर्तन निदेशालय ने सेठ के पटना, हजारीबाग, धनबाद और कोलकाता के साथ ही देश भर में कुल 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी।

एक करोड़ से अधिक नकद मिले थे पहले
बता दें कि बालू सिंडिकेट में फंसे राधाचरण सेठ पर केंद्रीय जांच एजेंसियों ने इस साल की शुरुआत से ही अपनी दबिश देनी शुरू की थी। इसमें एक करोड़ से अधिक नकद और 11 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज मिले थे। बैंक में छह करोड़ जमा होने की जानकारी भी मिली थी। इसी साल अगस्त में राधाचरण सेठ और उनके पुत्र कन्हैया से प्रवर्तन निदेशालय की स्थानीय टीम ने लंबी पूछताछ की थी। इस पूछताछ के क्रम में प्रवर्तन निदेशालय को कई अहम जानकारियां मिली थी।