यात्री की विगड़ी तबियत पटना एयरपोर्ट पर बांग्लादेश एयरवेज के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
केटी न्यूज/ पटना
पटना एयरपोर्ट पर बांग्लादेश की एक फ्लाइट लैंड की है। इस फ्लाइट से कोई बाहर नहीं निकला है। कुछ समस्या की वजह से इसे पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया है। बताया जा रहा है कि हवाई जहाज एक घंटा पहले करीब दोपहर एक बजे पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड किया है। लेकिन किसी पैसेंजर के साथ मेडिकल प्रॉब्लम होने के कारण पटना में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। लेकिन किसी पैसेंजर के साथ मेडिकल प्रॉब्लम होने के कारण पटना में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। यह फ्लाइट बांग्लादेश के ढाका से नेपाल के काठमांडू जा रही थी। फ्लाइट में करीब 77 यात्री थे। सभी यात्री विमान में ही बैठे है। पटना एयरपोर्ट पर दोपहर 12 बजे ये इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। बताया जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट पर बांग्लादेश की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद उसमें ही उचित व्यवस्था की गई है। यात्री को बाहर नहीं निकाला गया है, जिस यात्री की तबीयत खराब हुई थी उसकी हालत अब ठीक हो चुकी है। अभी तक पटना में ही हवाई जहाज लगा हुआ है. टेक्निकल चेकिंग भी की जा रही है।