यूपी में बक्सर के कुख्यात अपराधियों से मुठभेड़ एक को लगी गोली,चार गिरफ्तार
केटी न्यूज /गाजीपुर
जिले में बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बक्सर जिला के चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में एक अपराधी को पैर में गोली लगी है। जिसका ईलाज चल रहा है। वहीं सूचना मिलते ही एसपी सिटी घटना स्थल पर पहुंचे और मातहतों से जानकारी लेने के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गिरफ्त में आए बदमाशों की अपराधिक इतिहास जांच की जा रही है।
गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भांवरकोल व स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली चोर सक्रिय हैं। सूचना पर थाना भांवरकोल व स्वाट टीम ने अवथही मोड़ पर चेकिंग शुरू की। इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाश आते दिखे।
अवथही मोड़ पर तैनात पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो शातिर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया और भागने लगे। हड़बड़ाहट में 100 मीटर आगे जाकर बदमाशों की बाइक फिसल कर गिर गई। इसके बाद बदमाश पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।
भाग रहे उसके दो साथियों को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। इनका एक अन्य साथी जो चोरी की ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पीछे से आ रहा था वह पुलिस को देखकर ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने उसे भी दौड़ाकर पकड़ लिया। घायल बदमाश को पीएचसी गोडसर भेजा गया। गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान बक्सर जिले के इटाढ़ी निवासी हरेंद्र कुमार सिंह निवासी, सुनील सिंह यादव, रघु चौहान और कुकड़ा निवासी रवि रंजन रजक के तौर पर हुई। मुठभेड़ में रवि को गोली लगी है। उसके खिलाफ बक्सर और गाजीपुर जनपद के अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।