करंट की चपेट में आने से किसान की मौत
केटी न्यूज/ मऊ
जिले के हलधरपुर थाना अंतर्गत छतरपुर गांव में गुरुवार की सुबह खेत की सिंचाई के दौरान विद्युत स्पर्शाघात से किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के स्व. लालचंद मौर्य के बेटे हनुमान मौर्य के रूप में की गई। जो गुरुवार की अहले सुबह खेत में सिंचाई कर रहे थे। जहां ऊपर से एलटी लाइन गई थी। उसी तार में से एक फेज लाइन जमीन पर गिरा था। जिसकी चपेट में आने से हनुमान बुरी तरह झुलस गए। सूचना मिलने पर परिजन आननफानन में अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन, बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पति की मौत की खबर मिलने के बाद संगीता मौर्य दहाड़े मारकर रोने लगी। मृतक के दो बच्चे हैं, जिसमें पांच वर्ष का एक लड़का तथा तीन बर्ष की एक पुत्री है।