खराब मिठाई बेचने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकान से लिया सैंपल, दुकानदार को दी हिदायत
बलिया। खराब मिठाई बेचने की शिकायत पर बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी चांदुपाकड़ पहुंचे और मिठाई का सैंपल सील कर लिया।
केटी न्यूज़/ बलिया
बलिया। खराब मिठाई बेचने की शिकायत पर बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी चांदुपाकड़ पहुंचे और मिठाई का सैंपल सील कर लिया। उन्होंने दुकानदार को साफ-सफाई रखने की हिदायत भी दी।
जानकारी के अनुसार, दीन त्यौहार के मौके पर लोगों ने खराब मिठाई बेचने की शिकायत की थी। इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार मनियर चांदुपाकड़ स्थित एक मिठाई की दुकान पर पहुंचे और वहां से मिठाई के नमूने ले गए। उन्होंने बताया कि दुकान में साफ-सफाई की कमी थी और मिठाई खुले में रखी जा रही थी, जो लोगों की सेहत के लिए हानिकारक है। फ्रीजर में भी गंदगी पाई गई। नमूने की जांच कर दुकानदार के खिलाफ नोटिस और कार्रवाई की जाएगी।