दिवाली पर जुए और भंडारण में फंसी पूंजी, कई व्यापारी हुए दिवालिया
मऊ। धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी के पूजन (दिवाली) पर जहाँ कई लोगों की भौतिक इच्छाएँ पूरी होती हैं, वहीं कुछ लोगों के लिए यह दिवालिया होने का कारण भी बन जाता है।
केटी न्यूज़/ मऊ
मऊ। धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी के पूजन (दिवाली) पर जहाँ कई लोगों की भौतिक इच्छाएँ पूरी होती हैं, वहीं कुछ लोगों के लिए यह दिवालिया होने का कारण भी बन जाता है। सूत्रों के अनुसार, दिवाली पर जुआ खेलने की परंपरा के कारण रातों-रात अमीर बनने का सपना देखने वाले कई लोग बुरी तरह कर्ज में डूब गए। इसके अलावा, त्योहारों के दौरान ज्यादा सामान खरीदकर भंडारण करने वाले व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि बिकने से पहले ही कुछ सामान सड़ गए और कुछ का एक्सपायरी हो गया, जिससे उनकी पूँजी फँस गई और आर्थिक स्थिति बिगड़ गई।