दियारांचल में घास काटने गई लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, दो गिरफ्तार
- सूचना मलने के तुरंत बाद पुलिस ने की कार्रवाई
केटी न्यूज/आरा
जिले के बहोरनपुर ओपी अंतर्गत दियारा में रविवार की दोपहर घास काटने गई एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में पीड़िता के मां के बयान पर महिला थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई। दज प्राथमिकी में 4/8 पॉक्सो को एक्ट लगाया गया। इस मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी प्रमोद कुमार ने जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें महिला थानाध्यक्ष भी शामिल थी। गठित टीम द्वारा बहोरनपुर ओपी अंतर्गत बहोरनपुर गांव में छापेमारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में बहोरनपुर ओपी क्षेत्र निवासी शंकर बीन का पुत्र मंजय बीन उर्फ मंजर चौधरी एवं स्व. बिजली गोंड का पुत्र रामबाबू गोंड उर्फ भुवर गोंड उर्फ मोतीलाल गोंड है। बताया जाता है कि लड़की 19 मार्च 2023 को घास काटने के लिए दियारा में गई थी तभी स्वर्गीय कन्हैया सिंह के गेहूं के खेत में घात लगाकर बैठे अभियुक्तों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था इसकी सूचना पीड़िता की मां ने 20 मार्च को आरा महिला थाना में दी।