सिर्फ वादा नहीं, समस्याओं का समाधान करने आया हूं, इसलिए स्टांप पेपर पर दे रहा हूं आश्वासन - रवि उज्जवल
मैं सिर्फ वादा करने नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं का समाधान करने आया हूं, इसलिए बिना हिचक स्टांप पेपर पर जनता को लिखित आश्वासन दे रहा हूं। मैने बाबा साहेब के आगे सिर झुकाकर तथा उन्हें माला पहना यह यात्रा शुरू की है। उक्त बाते जदयू नेता सह जदयू के डुमरांव विधानसभा के पूर्व प्रभारी रहे रवि उज्जव ने कही।

- बाबा साहेब के तैल्य चित्र पर माल्यापर्ण कर रवि उज्जवल ने शुरू किया जनता एग्रीमेंट पद यात्रा, ग्रामीणों ने की जमकर सराहना, शामिल हुए सैकड़ो लोग
- पहले दिन नुआंव, सोवां समेत आधा दर्जन पंचायतों में की पदयात्रा, जनता की समस्याओं को सुन एग्रीमेंट पेपर पर दिया लिखित आश्वासन
केटी न्यूज/डुमरांव
मैं सिर्फ वादा करने नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं का समाधान करने आया हूं, इसलिए बिना हिचक स्टांप पेपर पर जनता को लिखित आश्वासन दे रहा हूं। मैने बाबा साहेब के आगे सिर झुकाकर तथा उन्हें माला पहना यह यात्रा शुरू की है। उक्त बाते जदयू नेता सह जदयू के डुमरांव विधानसभा के पूर्व प्रभारी रहे रवि उज्जव ने कही।
वे सोमवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती पर डुमरांव विधानसभा के अंतर्गत नुआंव पंचायत से बाबा साहब के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर अपने बहुचर्चित जनता एग्रीमेन्ट पद यात्रा की शुरुआत किए। पहले दिन वे आधा दर्जन पंचायतों में पहुंचे तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व उसके समाधान के लिए स्टांप पेपर पर लिखित एग्रीमेंट किया कि यदि मुझे जनता ने मौका दिया तो साढ़े चार साल में ही आपसे किये वादों को पूरा कर दूंगा नहीं तो आप मुझपर कानूनी कार्रवाई कर सकते है।
पदयात्रा का हजाराे लोगों का समर्थन मिला। डुमरांव प्रखंड के नुआंव, सोवां, छतनवार, लाखनडिहरा, नंदन आदि पंचायतों मे जाकर लोगाे से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर स्टांप पर लिखित वादा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसा कोई पहली बार नेता आया है, जो स्टांप पर लिखित वादा कर रहा है। सभी पंचायत मे पद यात्रा के दौरान रवि उज्जवल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोग सामान की खरीददारी करते है
तो उसकी गारंटी मागते है, तो अब नेताओं के काम की भी गारंटी लिखित लीजिए। उन्होंने लोगों से कहा कि डुमरांव विधानसभा की जनता देश में एक नई राजनीतिक बदलाव की शुरुआत करें। रवि ने कहा कि यदि मौका मिला तो मैं पांच साल में ही पूरे विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदल कर रख दूंगा।
वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि अब कोई प्रतिनिधि आया तो उससे हमलोग स्टांप पेपर पर लिखित एग्रीमेन्ट लेंगे, रवि उज्जवल ने ये बहुत बड़ा कदम उठाए है। ये हमलोगों की आंख खोल दिये है, नई सोच की राजनीति है। रवि उज्जवल के इस कदम का लोगों ने जमकर सराहना की और कहा कि अब झूठे वादे कर जनता को मुर्ख बनाने वाले नेताओं की दाल नहीं गलेगी।
पहले अपने कार्यों का हिसाब दे स्थानीय विधायक
इस दौरान एक सवाल के जबाव में रवि उज्जवल ने कहा कि डुमरांव विधायक डॉ. अजित अजित कुमार सिंह को विधानसभा में सवाल उठाने के बजाय अपने कामों का हिसाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं जनता को जगाने आया हूं। जनता अब सिर्फ उनके सवालों को ही नहीं सुनेगी बल्कि उनसे उनके कामों का हिसाब भी मांगेगी। रवि ने कहा कि आने वाले समय में राजनीति में
थोथेबाजी नहीं चलेगी, बल्कि जन प्रतिनिधियों को धरातल पर काम करना होगा। पदयात्रा के दौरान लोगों को इस बात के लिए भी जागरूक किया जाएगा कि वे अपने जनप्रतिनिधियों से उनके कामों का हिसाब ले, इसके बाद ही यह तय करें कि उन्हे वोट देना है कि नहीं।
पदयात्रा में साथ चलने वालों में जद (यू) डुमरांव के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बिरेन्द्र कुशवाहा, नावानगर प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष सरदार कुशवाहा, सम्राट अशोक क्लब के जिलाध्यक्ष पप्पु कुशवाहा, गुरूदयाल सिंह, सत्येन्द्र कुशवाहा, मदन प्रसाद, जयप्रकाश सिंह, बबन कुशवाहा, लक्ष्मण कुशवाहा, सत्यनारायण ठाकुर, जगजीवन राम, राजन सिंह, गणेश सिंह, गोपालजी, गोरख चौधरी, अशोक सिंह, प्रो. अखिलेश्वर सिंह, तेज नारायण मौर्य, रामबचन, इदर राम, विद्या दत्त, रंजन मौर्य, गौतम मौर्य, टनटन, अंकित, पियूष, सचिन, रितेश, करिया राम इत्यादि लोग मौजूद थे।