अगर चुनाव नहीं जीता तो जाने फिर कब... केजरीवाल ने समर्थकों से की भावुक अपील

केजरीवाल की फिर से जेल जाने की तारीख 2 जून है और उन्होंने अपने समर्थकों से अधिक मेहनत करने का आह्वान किया है ताकि वे उन्हें वापस आने का मौका दिला सकें।

अगर चुनाव नहीं जीता तो जाने फिर कब... केजरीवाल ने समर्थकों से की भावुक अपील
केटी न्यूज़,  ऑनलाइन डेस्क: 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आने के तुरंत बाद ही काम में लग गए हैं। पिछले कुछ दिनों से वे दिल्ली में लगातार रोड शो कर रहे हैं और पार्टी के कार्यकर्ताओं को जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को उन्होंने दिल्ली नगर निगम के आप पार्षदों के साथ पार्टी दफ्तर में एक मीटिंग की। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि उन्हें हनुमान जी का आशीर्वाद है और बीजेपी के विरोधी ताकतों की चुनौती को नहीं हरेगे।
उन्होंने अपने 50 दिनों के जेल में बिताए अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि उन्हें हर कदम पर निगरानी की गई थी, चाहे वह खाना हो या सोने का समय। उन्होंने अपनी संजीवनी यात्रा के दौरान भी बीजेपी के खिलाफ जारी आंदोलन का संदेश दिया।
केजरीवाल ने पार्षदों को बताया कि वे जेल में भी सीसीटीवी के जरिए निगरानी में रहे थे और उन्हें निरंतर निगरानी में रखा गया था, लेकिन इसके बावजूद वे हमेशा के लिए टूटने वाले नहीं हैं।
जेल से रिहाई के बाद अपने कार्यक्रम को तेज़ करने के साथ ही केजरीवाल ने जनता से जुड़ने का नया रास्ता चुना है। उन्होंने दिल्ली और पंजाब में मतदान होने वाले चरणों को ध्यान में रखते हुए अपने समर्थकों से मिलकर काम करने की अपील की है।
केजरीवाल की फिर से जेल जाने की तारीख 2 जून है और उन्होंने अपने समर्थकों से अधिक मेहनत करने का आह्वान किया है ताकि वे उन्हें वापस आने का मौका दिला सकें। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ अभियान चला रहे हैं और उनके अधिकारी भी अब यहीं पर हैं। अगर वो नहीं जीते तो फिर जाने कब मुलाक़ात हो पाएगी। वो जेल में हो रह जायेंगे।