बीच चुनाव में मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश से कर दी ऐसी मांग कि राजनीतिक माहौल हुआ गर्म

छपरा में चुनावी हिंसा के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इशारों में लालू परिवार पर निशाना साधते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। मांझी ने बुधवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि पहले लोगों को भड़का कर गोलीबारी करवाओ, फिर घड़ियाली आंसू बहाओ।

बीच चुनाव में मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश से कर दी ऐसी मांग कि राजनीतिक माहौल हुआ गर्म
केटी न्यूज़, ऑनलाइन डेस्क: पटना।छपरा में चुनावी हिंसा के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इशारों में लालू परिवार पर निशाना साधते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। मांझी ने बुधवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि पहले लोगों को भड़का कर गोलीबारी करवाओ, फिर घड़ियाली आंसू बहाओ और सरकार पर तोहमत लगाओ। यह दोहरा चरित्र अब नहीं चलेगा। मांझी ने लिखा, "मैं नीतीश कुमार से मांग करता हूं कि छपरा गोलीकांड को भड़काने वाली सिंगापुर की एलपीवाई एंड कंपनी पर कड़ी कार्रवाई करें, जिससे उन्हें पता लग जाए कि कानून का राज किसे कहते हैं।"

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि चुनाव के नतीजों की आहट से आईएनडीआईए (INDIA) के नेताओं के दम फूलने लगे हैं। अब तक हुए पांच चरणों के चुनाव में जनता ने जाति, मजहब और क्षेत्र की सीमाओं को तोड़कर जिस तरह से मोदी जी की गारंटी को अपनाया है, उसे देखकर विपक्ष को कोई रास्ता नहीं सूझ रहा। इसलिए ये लोग अब शब्दों की हिंसा से आगे बढ़कर शारीरिक हिंसा जैसे हथकंडे अपनाने लगे हैं। 

उन्होंने यह भी कहा कि इस गठबंधन की चुनावी रणनीति की शुरुआत पांच सितारा होटलों में शानदार डिनर पार्टियों से हुई, इसलिए इनका एजेंडा भी मटन की रेसिपी तक सीमित रह गया। घोषणापत्र की बात करें तो "जितने चेहरे उतने बोल" की तर्ज पर हर पार्टी का अलग-अलग घोषणापत्र जारी किया गया।

सिन्हा ने कहा कि जनता ने मोदी जी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है और जाति, धर्म की राजनीति को नकारा है। इससे घबराकर विपक्ष अब हिंसा का सहारा ले रहा है। चुनावी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सरकार पूरी तरह सतर्क है और ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करेगी।

विजय सिन्हा ने कहा कि एनडीए सरकार ने विकास को प्राथमिकता दी है और जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए काम किया है। वहीं, विपक्ष केवल आरोप-प्रत्यारोप और हिंसा की राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और समय आने पर उचित जवाब देगी।

छपरा में हुई हिंसा को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। एक ओर जहां पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने लालू परिवार पर हमला बोला है, वहीं दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने विपक्ष पर चुनावी हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में सख्त कदम उठाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

मांझी और सिन्हा के बयान से स्पष्ट है कि छपरा की घटना ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। सभी दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। चुनावी मौसम में इस तरह की घटनाएं राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल की जा रही हैं। जनता को सचेत रहकर सही निर्णय लेना होगा।