गोरखपुर रूट पर चलने वाली कई एक्सप्रेस और नॉर्मल ट्रेनें रद्द, जाने क्यों

पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर रूट पर चलने वाली कई एक्सप्रेस और नॉर्मल ट्रेनों को 5 जुलाई तक रद्द कर दिया है।

गोरखपुर रूट पर चलने वाली कई एक्सप्रेस और नॉर्मल ट्रेनें रद्द, जाने क्यों
Railway

केटी न्यूज़/गोरखपुर

पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर रूट पर चलने वाली कई एक्सप्रेस और नॉर्मल ट्रेनों को 5 जुलाई तक रद्द कर दिया है। ट्रेनें कैंसिल होने का कारण गोंडा स्टेशन पर तीसरा ट्रैक बिछाने के बाद इंटरलॉकिंग का काम होना है।गोरखपुर से चलने वाली कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। इस रूट की कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसी के चलते  लखनऊ के रास्ते जाने वाली और लखनऊ से चलने वाली ट्रेनें 5 जुलाई तक कैंसिल रहेंगी। 

 ये ट्रेन गोंडा, मथुरा, छपरा, सीतापुर, शाहजहांपुर, दिल्ली, ग्वालियर, बरौनी, सहरसा, गुवाहाटी, रक्सौल, जम्मूतवी आदि रूट की हैं। ट्रेनों के बारे में सही जानकारी के लिए 139 नंबर पर ले सकते हैं। इसके अलावा 40 से ज्यादा ट्रेनों का रूट चेंज किया गया है। कई ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में देरी से चलेंगी।यात्री ट्रेनों की ज्यादा जानकारी के लिए रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कांटेक्ट कर ट्रेवल को आसान बना सकते हैं।रेगुलर ट्रेनों के अलावा पूर्वोत्तर रेलवे ने 36 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों को भी कैंसिल किया है।