कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हरियाणा चुनाव के लिए कर सकती है गठबंधन
हरियाणा में विधानसभा के चुनाव दस्तक देने वाले हैं।बीजेपी ने अपनी लिस्ट भी जारी कर दी है।

केटी न्यूज़/गुरुग्राम
हरियाणा में विधानसभा के चुनाव दस्तक देने वाले हैं।बीजेपी ने अपनी लिस्ट भी जारी कर दी है।अब खबरें आ रही है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन होगा। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया के बीच लंबी बातचीत हुई है।कांग्रेस आम आदमी पार्टी को 5 सीटें दे रही है। काफी बातचीत के बाद आम आदमी पार्टी इस पर तैयार हो गई है।
दोनों पार्टी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि सोमवार को गठबंधन का ऐलान भी हो सकता है।रविवार को राघव चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस और उनकी पार्टी दोनों ही अपनी व्यक्तिगत आकांक्षाओं को दरकिनार करके हरियाणा चुनाव के लिए गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। गठबंधन पर बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि आम आदमी पार्टी गठबंधन पर आगे नहीं बढ़ेगी, अगर कोई विनविन सिचुएशन न हो।दोनों पार्टियां हरियाणा के लोगों की मांग को प्राथमिकता दे रही हैं।हम साथ चुनाव लड़ने की दिशा में काम कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने पहले 20 सीटें मांगी, लेकिन जब उसे लगा कि शायद बात नहीं बन पाएगी, तो उसने कम से कम 10 सीटों पर अलायंस का प्रस्ताव दिया । कांग्रेस पार्टी 5 से ज्यादा सीटें देने की स्थिति में नहीं थी।राघव चड्ढा ने यह नहीं बताया कि कितनी सीटों पर बातचीत हो रही है।उन्होंने कहा, हम नामांकन के अंतिम दिन यानी 12 सितंबर से पहले फैसला ले लेंगे।अगर विनविन सिचुएशन नहीं बनती है, तो हम अकेले चुनाव लड़ेंगे।