शादीशुदा प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा पेड़ में बांध जूतों को पहनाया माला रात भर की पिटाई

कटिहार जिले के मनिहारी प्रखंड के एक गांव में बंद कमरे में शादीशुदा प्रेमी जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। फिर क्या बवाल मच गया परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर तालिबानी फैसला सुनाया। पहले दोनों शदीशुदा जोड़े को रस्सी से बांधकर

शादीशुदा प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा पेड़ में बांध जूतों को पहनाया माला रात भर की पिटाई
logo

केटी न्यूज/ पटना

कटिहार जिले के मनिहारी प्रखंड के एक गांव में बंद कमरे में शादीशुदा प्रेमी जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। फिर क्या बवाल मच गया परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर तालिबानी फैसला सुनाया। पहले दोनों शदीशुदा जोड़े को रस्सी से बांधकर जूतों व चप्पलों की माला पहनायी गई फिर पूरी रात घरवाले व ग्रामीण पिटते रहे। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारों के अनुसार घटन धुरियाही पंचायत के स्थानीय गांव के वार्ड नम्बर एक की है। आदिवासी टोला निवासी तेनु हेंब्रम अपने घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए नौकरी करने के लिए दुसरे प्रदेश गया हुआ है।  इसी दौरान पत्नी का प्रेम-प्रसंग मोहम्मद जब्बार से शुरू हो गया। आदिवासी विवाहित महिला के साथ जब्बार का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों के बीच अवैध संबंध बन गया। जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों को कमरे से आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।  पुरी घ्पिटाई की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। घटना की सूचना मिलने पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जूट गयी है।