चंदौली में मंत्री अनिल राजभर ने महेंद्र प्रजापति के परिवार से मुलाकात की, पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल
चंदौली । कैबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन अनिल राजभर शुक्रवार को जनपद के दौरे पर रहे। उन्होंने केशवपुर गांव में मृतक महेंद्र प्रजापति के परिवार से मुलाकात की और इसे एक दुखद घटना बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना से गरीब की जान चली गई
केटी न्यूज़/ चंदौली
चंदौली । कैबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन अनिल राजभर शुक्रवार को जनपद के दौरे पर रहे। उन्होंने केशवपुर गांव में मृतक महेंद्र प्रजापति के परिवार से मुलाकात की और इसे एक दुखद घटना बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना से गरीब की जान चली गई, जिससे उसके बच्चे बेसहारा और पत्नी विधवा हो गई। यह परिवार के लिए बहुत बड़ा दुख है।
मंत्री ने चंदौली कोतवाली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि महेंद्र प्रजापति के मामले में पीड़ित परिवार और पुलिस दोनों से बातचीत की गई। पुलिस ने 18 दिन बाद एफआईआर दर्ज की, जिससे मृतक के दिव्यांग भाई को 16 दिन तक कोतवाली के चक्कर लगाने पड़े। यह पुलिस की लापरवाही प्रतीत होती है।
कैबिनेट मंत्री ने पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया और कहा कि योगी सरकार में अपराधियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि 18 दिन बाद मामला दर्ज करना सही नहीं है और पुलिस को पीड़ित परिवार को संतुष्टि देनी चाहिए।
मंत्री ने कहा कि सरकार व प्रशासन पर सवाल उठाने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि महेंद्र प्रजापति 18 अगस्त को गायब हो गए थे और अगले दिन तालाब में उनका शव मिला। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पिछड़ा आयोग के सदस्य शिव मंगल वियार ने कहा कि पंडित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।