रमेश बिधुड़ी पर कार्रवाई करें मोदी सरकार: श्मीम खान

रमेश बिधुड़ी पर कार्रवाई करें मोदी सरकार: श्मीम खान

भाजपा सांसद की अमर्यादित भाषा पर पार्टी ने पारित किया निंदा प्रस्ताव  

केटी न्यूज बलिया।

संसद में भाजपा सांसद रमेश बिधुड़ी द्वारा बीएसपी सांसद दानिश अली को अपशब्द कहने पर एआईएमआईएम के बहेरी स्थित कैंप कार्यालय पर बैठक कर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने भाजपा का जमकर विरोध किया। प्रदेश संयुक्त सचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी सीमा को लांघ रही है, देश की सौहार्द और भाईचारे को बिगाड़ने पर आमादा है। मामूली चोर शब्द कहने पर राहुल गांधी की सदस्यता जब खत्म हो सकती है तब रमेश बिधुड़ी जो कि संसद की मर्यादा को तार-तार किया है, उसके खिलाफ अभी

तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई। रमेश बिधुडी जैसे हल्के और सांप्रदायिक मानसिकता वाले लोगों को भारत का समर्थन कभी प्राप्त नहीं होगा। ऐसे लोग भारत के कानून व्यवस्था एकता और अखंडता के लिए खतरा हैं। मैं माननीय प्रधानमंत्री जी से आग्रह और निवेदन करता हूं कि ऐसे लोगों को पार्टी से निकालकर, लोकसभा के सदस्यता रद्द कर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

प्रधानमंत्री जी अगर सबका साथ सबका विकास और सम्मान की बात करते हैं तो ऐसे लोगों पर जरूर कार्रवाई करनी चाहिए। इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान, जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, जिला महासचिव महताब आलम, जिला सचिव फरीद अहमद मुराद, जिला संगठन मंत्री मुदस्सिर अंसारी, जिला सचिव दीपक यादव, जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल्लाह अंसारी, जिला मीडिया प्रभारी अनीस अहमद, रामकुमार राजभर, छोटन राजभर, त्रिभुवन राम इत्यादि लोग मौजूद रहे।