सम्मेलन की तैयारी को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च
जिला मुख्यालय बक्सर के किला मैदान में मंगलवार को एनडीए का सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिये एनडीए के कार्यकर्ता दिन-रात अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकताओं से मिल रहे हैं। साथ ही नगर के बाजारों में जुलूस और फ्लैग मार्च निकाल लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

केटी न्यूज/डुमरांव
जिला मुख्यालय बक्सर के किला मैदान में मंगलवार को एनडीए का सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिये एनडीए के कार्यकर्ता दिन-रात अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकताओं से मिल रहे हैं। साथ ही नगर के बाजारों में जुलूस और फ्लैग मार्च निकाल लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इसी के तहत सोमवार को डुमरांव विधान सभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा ने डुमरांव नगर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के दौरान नेता और कार्यकर्ता हर चौक-चौराहों और गली के नुक्कड़ पर रूक लोगों को सम्मेलन में आने के लिये कह रहे थे। फिर उन्हें नीतीश सकरार में महिला, नौजवानों और बुजुर्गों के लिया क्या सुविधाएं प्रदान की है, उसे बताया जा रहा था। सभी को इस बात को समझाया जा रहा था
कि सरकार ने जो योजनाएं चला रखी है, सभी का लाभ आप उठा सकते हैं। पात्र को यदि कोई योजना का लाभ नहीं मिल रहा, उसकी शिकायत प्रखंड से लेकर जिला तक की जा सकती है,
शिकाकयत पर उचित कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च में जदयू नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता, वीरेन्द्र कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष प्रीति पटेल, मिंटू हाशमी, मिथिलेश कुशवाहा, निजामुदीन, असलम हाशमी, राजेन्द्र पाल, पवन खरवार, लक्ष्मण प्रसाद, पिंटू गोंड, सुरेश राम, सत्यनारायण ठाकुर, विमलेश सिंह, उमेश गुप्ता, बबन प्रसाद समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।