पुलिस मुठभेड़ : पुलिस पर फायर कर भाग रहे दो लुटेरे गिरफ्तार अपराधी घायल
-मुठभेड़ में एक अपराधी पुलिस की गोली से घायल
केटी न्यूज/गाजीपुर
अपराध पर रोकथाम और जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बिरनो पुलिस ने लूटकांड का खुलासा करते हुए एक मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बिरनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप हुई लूट की घटना का अनावरण व पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे माल के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के लिए दिए गए आदेशों- निर्देशों के क्रम में सूचना मिली थी कि थाना दुल्लहपुर क्षेत्र अंतर्गत मलेठी मोड़ के पास थाना दुल्लहपुर पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग कर चेकिंग कर रही थी। तभी दो बाइक सवार बदमाश पुलिस को गाली देते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर करते हुए थाना बिरनो की तरफ भाग निकले। इसके बाद थाना प्रभारी दुल्लहपुर द्वारा कंट्रोल रूम को अवगत कराते हुए बदमाश का पीछा किया गया , स्वाट टीम व बिरनो पुलिस द्वारा थाना बिरनो क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर के पास चेकिंग की जा रही थी।
सूचना पर उन दोनों बदमाश की घेराबंदी का प्रयास करते हुए पुलिस टीमों के द्वारा बिरनो दुल्लापुर रोड पर सेनोबांध के पास घेराबंदी की गई। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश अरविंद कुमार यादव को पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया तथा दूसरे बदमाश द्वारा भागने का प्रयास किया गया। जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। घायल बदमाश अरविंद कुमार यादव को सीएचसी अस्पताल बिरनो में भर्ती कराया गया है। अन्य छानबीन और विधिक कार्रवाई कर चालान कर दिया गय। साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी, अभियुक्त अरविंद के पास से एक अदद मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा मय एक आदद जिंदा कारतूस मय दो अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ, एक बैग जिसमें ₹105000 रुपये नगद बरामद हुआ। अभियुक्त प्रिंस कुमार भारद्वाज के पास से 01अदद अवैध तमंचा 02 अदद कारतूस बरामद हुआ।