पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,AK47 एसॉल्ट राइफल,लेंस ,पांच कारतूस के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार

बिहार STF की स्पेशल टीम को एक बड़ी सफलता मिली।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस एक्शन मोड़ में है।

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,AK47 एसॉल्ट राइफल,लेंस ,पांच कारतूस के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार
STF Team

केटी न्यूज़/मुजफ्फरपुर

बिहार STF की स्पेशल टीम को एक बड़ी सफलता मिली।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस एक्शन मोड़ में है।एसटीएफ मुजफ्फरपुर पुलिस के जॉइंट आपरेशन में गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर जंक्शन के बाहर रेड किया।इस रेड में 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।इनके पास से बट और लेंस भी बरामद किए।इनकी आरोपियों की निशानदेही पर फकुली के मलकौनी गाँव मे रेड की।

पुलिस ने देवमणि नाम के व्यक्ति के घर पर छापेमारी कर उससे पूछताछ की।उसके घर के बाहर खाली जगह से  AK47 एसॉल्ट राइफल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं।इस मामलें में 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।जिनकी पहचान विकाश,सत्यम और देवमुनि है।पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।पुलिस तीनों से सख्ती से पूछताछ कर रही है कि वह हथियार कहा से लाकर सप्लाई कर रहे थे।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने पूरे मामले पर बताया कि एक सूचना मिला था कि 2 व्यक्ति मुजफ्फरपुर स्टेशन पर साइड के तरफ से आए हैं।जिनके हाथ में प्रतिबंधित हथियार है।सूचना के आधार पर STF की टीम ने छापेमारी कर दो व्यक्ति को प्रतिबंधित  राइफल के बट के साथ गिरफ्तार किया।उसकी निशानदेही पर फकुली थाना क्षेत्र के मलकौनी से एक शख्स को गिरफ्तार गिरफ्तार किया और पूछताछ के राइफल का बचा सामान को गिरफ्तार शख्स  घर के पास  से बरामद किया है।पुलिस ने बताया कि अपराधियो के आपराधिक रिकॉर्ड्स का भी पता किया जा रहा है।एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि तीनों अपराधियो ने अपनी संलिप्त स्वीकार की है।