'सलमान खान केस' से जुड़े इस व्यक्ति का होगा दोबारा पोस्टमार्टम
मुंबई पुलिस की कस्टडी में आत्महत्या करने वाले आरोपी अनुज थापन का एक बार फिर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
केटी न्यूज़/मुंबई
अनुज थापन का मामला एक बार फिर चर्चा में है।सलमान खान फायरिंग केस में मुंबई पुलिस की कस्टडी में आत्महत्या करने वाले आरोपी अनुज थापन का एक बार फिर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।पहले भी उसका पोस्टमार्टम हो चुका है लेकिन इस बार मेडिकल बोर्ड की देख रेख में इसे किए जाने की बात कही गई है।दोबारा पोस्टमार्टम का आदेश पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से दिया गया है।कोर्ट का यह आदेश मृतकों के परिजनों की याचिका पर आया है।
फरीदकोट में जीजीएस मेडिकल कॉलेज में एक मेडिकल बोर्ड बनाया जाएगा।जिसकी देखरेख में पोस्टमार्टम होगा।पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी मिलने के दो दिन के अंदर यह पोस्टमार्टम किया जाएगा।अनुज ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी।उसके बाद परिवार ने फिर से पोस्टमार्टम करवाने की मांग की थी।इसी मांग को लेकर अनुज के माता-पिता ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी।इस मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हथियार मुहैया कराने वाले मॉड्यूल के रूप में अनुज थापन को पंजाब से अरेस्ट किया था।इसके बाद पुलिस कस्टडी में ही अनुज ने मौका पाकर आत्महत्या कर ली थी।
मुंबई पुलिस की जांच में लापरवाही की बात सामने आई है। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने टॉयलेट करने गए अनुज की आधे घंटे तक सुध नहीं ली जबकि नियम यह कहता है कि पुलिसकर्मी को उसके साथ टॉयलेट तक जाना चाहिए था। जब वो लंबे वक्त तक नहीं आया तो उसके बारे में पता लगाने का प्रयास किया गया।
अनुज के घरवालों का आरोप है वो खुदकुशी नहीं कर सकता।पुलिस कस्टडी में उनके बेटी की हत्या की गई है।अनुज के घर वालों का कहना है कि सलामान खान से मामला जुड़ा होने के कारण मुंबई पुलिस पर काफी दबाव है। इसलिए उन्होंने अनुज को टॉर्चर कर उसकी जान ले ली।जिसको छुपाने के लिए बाद में मामले को आत्महत्या का मोड़ देने के लिए यह षडयंत्र रचा गया।