ईद मिलादुन्नबी और जुलूस-ए-मदहे सहाबा के सफल आयोजन के लिए रहमानिया सीरत कमेटी ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर:- नगर के डढीयाना टोला मल्हनी पड़ाव पर आयोजित ईद मिलादुन्नबी और जुलूस-ए-मदहे सहाबा के आयोजन को लेकर रहमानिया सीरत कमेटी के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष शाहनवाज़ मंज़ूर के नेतृत्व में ज़िला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

ईद मिलादुन्नबी और जुलूस-ए-मदहे सहाबा के सफल आयोजन के लिए रहमानिया सीरत कमेटी ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

केटी न्यूज/ चंदौली

जौनपुर:- नगर के डढीयाना टोला मल्हनी पड़ाव पर आयोजित ईद मिलादुन्नबी और जुलूस-ए-मदहे सहाबा के आयोजन को लेकर रहमानिया सीरत कमेटी के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष शाहनवाज़ मंज़ूर के नेतृत्व में ज़िला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इस कार्यक्रम में सफाई, पानी, बिजली और पुलिस सुरक्षा की मांग की, साथ ही पहले की तरह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

इस वर्ष जलसा और जुलूस का आयोजन 1 और 2 अक्टूबर को होगा। 1 अक्टूबर को डढीयाना टोला में राष्ट्रीय एकता का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उसी दिन शाम 6 बजे शाही बड़ी मस्जिद से अंजुमन और अखाड़ों का जुलूस अपने परंपरागत मार्ग से होते हुए बाग-ए-हाशिम रौज़ा क़दम रसूल तक जाएगा। 2 अक्टूबर की शाम 7 बजे नातिया कलाम का कार्यक्रम होगा, जिसमें शहर की नात ख्वां अंजुमन अपने कलाम पेश करेंगी।

रहमानिया सीरत कमेटी के अध्यक्ष शाहनवाज़ मंज़ूर ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी का यह कार्यक्रम बहुत पुराना है, जिसके लिए हमारे बुजुर्गों ने बड़ी कुर्बानियां दी हैं। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

इस अवसर पर महासचिव सभासद अशफ़ाक मंसूरी, कोषाध्यक्ष शाहनवाज़ अहमद, सभासद मनीष देव मंगल, सभासद अलमास अहमद सिद्दीकी, और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।