सीएसपी संचालक से गन प्वाइंट पर चार लाख की लूट
कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के छोटका ढकाईच के पास भरी दोपहरी हुई वारदात
केटी न्यूज/ डुमरांव
बेखौफ लुटेरों ने गुरुवार की भरी दोपहरी एसबीआई के एक सीएसपी संचालक से गन प्वाइंट पर 4 लाख रुपए की लूट कर ली है। या वारदात कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के छोटका ढकाईच गांव के सामने एनएच 922 पर दोपहर 11.30 बजे की है। पीड़ित सीएसपी संचालक सुबोध रंजन लाल कृष्णा ब्रह्म के कठार रोड में एसबीआई के सीएसपी का संचालन करते है। मिली जानकारी के अनुसार वे गुरुवार को एसबीआई डुमराव
से 3 लाख 68 हजार रुपए निकाल अपने सीएसपी पर जा रहे थे। इसी दौरान एनएच 922 पर छोटका ढकाईच मठिया के पास एक लाल रंग की अपाची बाइक पर सवार तीन की संख्या में हथियारबंद लुटेरों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रुकवा कनपटी पर पिस्टल सटा रुपयों से भरा बैग छीन लिया। रुपया लूटने के बाद सभी
ब्रह्मपुर की तरफ भाग निकले। थोड़ी देर के बाद सीएसपी संचालक ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते हैं पुलिस तत्काल इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी अभियान शुरू कर दी लेकिन तब तक लुटेरे सुरक्षित ठिकानों पर भाग निकले थे। सूत्रों की माने तो लुटेरे बैंक से ही
संचालक के पीछे लगे हुए थे। डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि लुटेरों की शिनाख्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि लुटेरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि बुधवार की शाम धनसोई थाना क्षेत्र में भी एक किराना व्यवसाई से 1लाख 32 हजार की लूट हुई थी।